UP Scholarship Pre, Post, Dashmottar Online Form 2020-21

UP Scholarship Pre, Post, Dashmottar Online Form 

उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक की छात्रवृत्ति के लिए अधिसूचना और दिशानिर्देश जारी किए हैं। जो उम्मीदवार छात्रवृत्ति आवेदन भरना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।


UP Scholorship Online Form 2020

UP Scholorship  9th - 10th , 11th – 12th

ALL In One Pathshala

विवरण

प्री मैट्रिक  9th – 10th

पोस्ट मैट्रिक 11th – 12th UG/ PG/ Diploma/ Certificate Course 

आवेदन  शुरू होने की तिथि 

24-07-2020

01-08-2020

आवेदन अंतिम तिथि

01-12-2020

15-12-2020

आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि

01-12-2020

05-11-2020

स्कूल में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

07-12-2020

22-12-2020

UP  SCHOLORSHIP  क्या है?

इसके बारे में आप जानते होंगे फिर भी हम बताते हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब  व अल्पसंख्यक समुदाय  के अभ्यर्थियों को पढाई के लिये दी जाने वाली सहायता है। 

UP  SCHOLARSHIP आवेदन कौन कर सकता है? 

UP  SCHOLORSHIP प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा (ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि) प्राप्त करने वाले उन सभी अभ्यर्थियों को मिलती है। जो इसके पात्र है। 

UP  SCHOLARSHIP आवेदन में जरुरी दस्तावेज़ ---

UP  SCHOLORSHIP आवेदन करने के लिये आपके पास ये दस्तावेज़ होने चाहिए। 
  • पिछली कक्षा का परीक्षाफल ( मार्कशीट )
  • बैंक पासबुक 
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड 
  • अभ्यर्थी के माता-पिता (अभिभावक ) का आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • फीस रसीद 
  • फोटो      
नोट - सबसे जरुरी आप के पिछले कक्षा में 50% नंबर होने चाहिए 
          स्कॉलर्शिप आवेदन में भरी गई जानकारी आधार कार्ड से मेल खाना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

UP  SCHOLORSHIP  आवेदन के लिये UP  SCHOLARSHIP NIC  वेबसाइट पर जाये और Student टैब पर जाने के बाद Registration पर  क्लिक करें। उसे बाद आपको  वहाँ  पर दो प्रकार के Registration देखने को मिलते  है। 1- Fresh  , 2- Renewal अगर अपने इससे पहले वर्ष में अभी आवेदन किया था। उस स्तिथि में आपको Renewal option का इस्तेमाल करना होगा। अन्यथा न्यू आवेदन करने जा रहे उस स्तिथि में Fresh Option का इस्तेमाल करेंगे। Registration करने के बाद आपको Registration No. व  Password प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप  Student टैब  में जाकर Login का इस्तेमाल करेंगे और Registration No. व  Password के साथ लॉगिन होंगे अपना आवेदन भरेंगे आवेदन भरने  बाद उसका Print ले और संस्था ( स्कूल, कॉलेज ) में जाँच कराइये। उसके बाद आवेदन सही होने की स्तिथि में आवेदन को Final Submitt करें और 48 घंटो के बाद Final Print निकल लें।
 

अभी आवेदन पूरा नही हुआ। 
अभी आपका UP  SCHOLORSHIP आवेदन पूरा  नही हुआ। Final Print लेने के बाद Print की Copy व सभी दस्तावेज़ (आधार, आय,जाति,निवास,फीस रसीद, पिछली कक्षा अंकतालिका, बैंक पासबुक ) और जो भी आवेदन में दस्तावेज़ लगे है। उनकी फोटोकॉपी संस्था ( स्कूल, कॉलेज ) में जमा करें। 
इतना करने के बाद आपका काम पूरा ( ख़त्म ) अब स्कूल, कॉलेज की जिम्मेदारी है।

 
UP SCHOLARSHIP Status आवेदन स्तिथि 

UP SCHOLORSHIP आवेदन जमा करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति क्या है। जानने के लिए पहला तरीक़ा है। UP SCHOLORSHIP वेबसाइट पर जाकर देख सकते है उसका लिंक नीचे दिया है। 

UP SCHOLARSHIP बैंक अकाउंट में आई, कितनी आई, कब आई 

आपके  इन सवालो के जवाब के लिए एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट खोजी है। जहाँ से आपको इन सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है 

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ? देखे 👀👉  क्लिक करें 

Very Important Link

UP SCHOLARSHIP बैंक अकाउंट में आई, कितनी आई, कब आई

 क्लिक करें 


Important Link

आवेदन करें

 क्लिक करें  

प्री मैट्रिक नोटिफिकेशन 

 क्लिक करें  

पोस्ट मैट्रिक नोटिफिकेशन 

 क्लिक करें  

आवेदन स्तिथि

 क्लिक करें  

वेबसाइट

 क्लिक करें  




इसके अलावा अगर आपको UP SCHOLARSHIP आवेदन को लेकर किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो Comment Box में Comment करें। आपकी समस्या का समाधान होगा - शुक्रिया 
                                   

प्रश्न -    UP SCHOLARSHIP आवेदन कौन भर सकता हैं? 
उत्तर - वह सभी अभ्यर्थी जोकि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा (ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि) प्राप्त कर रहे और गरीब व अल्पसंख्यक समुदाय से है। 
प्रश्न -     UP SCHOLARSHIP आवेदन फीस क्या है ?
उत्तर -  UP SCHOLARSHIP आवेदन पूर्तयः नि:शुक्ल है। 
प्रश्न -    UP SCHOLARSHIP कब आती है ?
उत्तर -  UP SCHOLARSHIP वर्ष के सितम्बर से दिसंबर तक आती है। 

Post a Comment

0 Comments