Teacher's Diary - Download PDF

शिक्षकों से अपील

आप भलीभांति अवगत हैं कि उत्तर प्रदेश में "मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन हेतु हम सब मिलकर प्रयत्नशील है। वर्तमान में अनेक प्रशासनिक सुधारों के साथ आप के दैनिक शिक्षण कार्य को सरल, सहज और रुचिकर बनाने और आप के व्यावसायिक विकास (Professional development) की दृष्टि से "आधारशिला", ध्यानाकर्षण एवं "शिक्षण संग्रह" तीन शिक्षक हस्त पुस्तिकाएं (Teacher handbooks) विकसित की गई हैं। इसी अनुक्रम कक्षा शिक्षण को सुनियोजित, रुचिकर एवं प्रभावी बनाने की दृष्टि से आप को 'शिक्षक डायरी' उपलब्ध कराई गई है।


मित्रों, आप प्रतिदिन बच्चों के साथ कार्य करते हैं उसे सुव्यवस्थित ढंग से दर्ज करने और आगे के कार्य को नियोजित करने के लिए 'शिक्षक डायरी' अत्यंत महत्वपूर्ण है। वस्तुतः 'शिक्षक डायरी' शिक्षकों के लिए स्वयं की मार्गदर्शिका होती है जिसमें शिक्षक अपने दैनिक एवं साप्ताहिक शिक्षण कार्य की योजना और सम्पादित कार्यों का अभिलेख (Record) तैयार करते हैं इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रस्तुत शिक्षक डायरी में पर्याप्त संख्या में शिक्षण योजनाओं के रिक्त प्रारूप (Blank format) दिए गए हैं जिसमे अपनी सुविधनुसार आप शिक्षण बना सकते हैं साथ ही साप्ताहिक शिक्षण कार्य योजना और प्रतिदिन सम्पादित कार्य के विवरण की पूर्ति करके आपको जहाँ एक ओर अपने शिक्षण कार्य का स्वमूल्यांकन करने में सहायता मिलेगी वहीं दूसरी ओर आप का शिक्षण कार्य अत्यंत प्रभावी होगा, परिणाम स्वरुप बच्चे आनंदपूर्वक सीखेगें जो की "मिशन प्रेरणा" का एकमात्र लक्ष्य है। आपके संदर्भ के लिए बुनियादी शिक्षा हेतु निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य डायरी में दिये गये

हमें पूर्ण विश्वास है कि आप 'शिक्षक डायरी' का रचनात्मक उपयोग अपने दैनिक कक्षा शिक्षण में अवश्य करेगें।


शुभकामनाओं के साथ!

सफल शिक्षक का लक्षण! 

सुनियोजित कक्षा शिक्षण !!


समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

लखनऊ


शिक्षक डायरी आ गई है। समस्त शिक्षक इसका अवलोकन करके अध्ययन कर लें

Post a Comment

0 Comments