डीएलएड ( बीटीसी) की 2.26 लाख सीटों पर प्रवेश फ़िलहाल लटका

डीएलएड ( बीटीसी) की 2.26 लाख सीटों पर प्रवेश फ़िलहाल लटका


कोरोना के चलते 2020-21 सत्र के लिए डीएलएड (बी टी सी ) में प्रवेश कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। उत्तर प्रदेश की कुल 67 डायट की 10600 और 3087 निजी कॉलेजों की 218550 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जुलाई में पूर्ण होकर प्रशिक्षण शुरू हो जाना था। यह प्रक्रिया इस लिए रुकी हुई है क्योंकि स्नातक की तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही हुआ। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है की जब तक स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम नही आ जाता तब तक डीएलएड (बी टी सी ) प्रवेश प्रक्रिया नही कराई जा सकती है। डीएलएड (बी टी सी ) प्रवेश में पिछली बार लगभग 53000 सीटे खाली रह गई थी जिसको देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने यह फैसला लिए है स्नातक तृतीय वर्ष परिणाम आने के बाद प्रवेश का कार्यक्रम तय किया जायगा। अंतिम फैसला सरकार का होगा।

उत्तर प्रदेश डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश सम्बंधित जानकारी

डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश से सम्बन्धी सभी जानकारी हमारी वेबसाइट से मिल जाएगी और डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश आवेदन भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या न हो-

डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश लेने के लिए आपका स्नातक 50 प्रतिशत , यदि अन्य पिछड़ा वर्ग,एस सी / एस टी समुदाय से है फिर आपको 5 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी पर इसके लिए आपको अपना जाति प्रमाणपत्र देखना पड़ेगा

 

शुल्क भुगतान

डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क लगभग 500 के आस-पास होगी  जिसे जमा करने के कई तरीके है। नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में चालान के द्वारा जमा कर सकते है।

 

नोट- सबसे आवश्यक सुचना यह है कई वेबसाइट पर आपको देखने को मिलेगा की अगर आपका आवेदन गलत हो गया तो आपको आवेदन सही करने का मौका मिलेगा यह कुछ समय पहले तक होता था पर अब ऐसा बिल्कुल भी नही है अतः आप सभी लोग आवेदन करते वक़्त सभी सूचना सही सही व देख कर भरे किसी प्रकार की समस्या होने पर हमे कमेंट या फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज करे

 

डीएलएड (बी टी सी) प्रवेश रिजल्ट / मेरिट

डीएलएड (बी टी सी) आवेदन कर देने के कुछ दिन बाद आपको रिजल्ट प्राप्त होगा।जिसमे आपकी मेरिट के अनुसार आपको रैंक मिलेगी उस रैंक के अनुसार आपको काउंसलिंग करानी है यह काउंसलिंग ऑनलाइन होगी जिसमे आपको अपनी रैंक को ध्यान में रखते हुए अपने आस-पास व जहाँ भी आप एडमिशन चाहते है उन कॉलेजों को चुनना होगा

कॉउंसलिंग ख़त्म होने के बाद काउंसलिंग रिजल्ट आएगा रिजल्ट में आपको कौन सा कॉलेज अलॉट हुआ है, दिया रहेगा उसके बाद आपको कॉलेज सीट को लॉक करने के लिए कुछ शुल्क जमा करनी होगी वह भी ऑनलाइन जमा कर सकते है

फीस जमा करने के बाद आपको कॉलेज जाना होगा वहाँ पर सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होगा

इसके आगे भी अगर आपको किसी प्रकार की समस्या है तो आप हमें मैसेज या कमेंट करे अब टाइप करना बड़ा मुश्किल हो रहा धन्यवाद

 

 

Post a Comment

0 Comments