सरकारी एवं अर्द्ध-सरकारी पत्र
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र - Leave Application
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
उच्च प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ ।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन है कि गत रात्रि से मेरे कान में बहुत अधिक दर्द हो रहा है । इस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ । कृपया मुझे ११.०७.२००३ से १२.०७.२००३ तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें । मैं आपका अत्यन्त आभारी रहूँगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनाँक : १० जौलाई, २००३ सतीश सिंघल
कक्षा ८ ब
प्रार्थना-पत्र (पत्र-लेखन) - Letter Writing in Hindi
पुत्र का पिता को पत्र - Son's letter to father in Hindi
व्यापारिक पत्र पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र - Letter for ordering books
ग्राहक द्वारा शिकायती पत्र - Complaint letter by customer
महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर
अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका ऊपर दिया गया है। वह प्रार्थना पत्र किसी सरकारी या अर्द्धसरकारी विभाग को हो या प्रधानाचार्य को इसी प्रकार लिखा जाएगा।
2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?
२ दिन , ३ दिन या इससे भी ज्यादा दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का एक ही तरीका है। प्रार्थी को ध्यान यह देना है कि जब से जब तक का अवकाश लेना है उसका उल्लेख जरूर करे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box