विद्यालयों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

 विद्यालयों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी


बिजनौर। शिक्षा विभाग की ओर से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। विद्यालय मार्च तक पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद विद्यालयों को ऑनलाइन ही 110 नंबरों के प्रश्न दिए जाएंगे, जिन्हें हां और नहीं में भरना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

जिले में सभी विद्यालय वेबसाइट www.education.gov.in और स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-2022 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए विद्यालयों को 110 नंबरों के 59 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें 22 नंबर जल, 27 नंबर शौचालय, 14 नंबर साबुन से हाथ धोने के लिए, 21 नंबर रखरखाव, 11 नंवर व्यवहार परिवर्तन, 15 नंबर कोविड से बचाव के लिए दिए जाएंगे। (संवाद)


विद्यालयों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

जिला स्तर पर चयनित विद्यालयों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें बीएसए, जिला समन्वयक निर्माण और बालिका शिक्षा शामिल होंगे। बीएसए जय करन यादव ने बताया कि चयनित विद्यालयों को 15 अक्तूबर विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर पुरस्कार दिया जाएगा।

Nainital Bank Clerk / MT Recruitment 2022
RSMSSB Computer Recruitment 2022

Post a Comment

0 Comments