यूपी में भी लागू होगा ''चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम'', बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कोर कमेटी गठित: ऐसे काम करेगा सिस्टम
देश के चार राज्यों गुजरात, असम, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (सीटीएस) लागू होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह से 14 वर्ष तक के नामांकित छात्रों के लिए लागू होने वाले इस सिस्टम की मदद से न सिर्फ बच्चों की एक से दूसरे कक्षा में हुई प्रगति पर नजर रखी जाएगी बल्कि बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों का भी पता लग सकेगा।
व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें
Best Moral Stories in Hindi for kids 2022 | सर्वश्रेष्ठ नैतिक कहानियां हिंदी में
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कोर टीम गठित की गई है। इसमें गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय तिलौली सरदारनगर की प्रधानाध्यापक अल्पा निगम समेत बलरामपुर, बुलंदशहर, श्रवस्ती, मऊ, बाराबंकी, फतेहपुर तथा गोंडा के प्राथमिक विद्यालयों के छह प्रधानाध्यापकों व दो सहायक अध्यापकों को सदस्य नामित किया गया है। टीम लागू होने वाले राज्यों के कार्यों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी, ताकि इसे प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।
सीटीएस से बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों पर रहेगी नजर
बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कोर कमेटी गठित
फर्जी नामांकन पर लगेगा अंकुश
वर्तमान में जिले के सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में लगभग साढ़े तीन लाख छात्र पंजीकृत हैं। चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के तहत छात्रों का समस्त ब्योरा यू-डायस के जरिये आनलाइन होगा। साथ ही इसे छात्र के आधार कार्ड से भी लिंक कराया जाएगा। अब तक इन छात्रों की संख्या सर्व शिक्षा अभियान के एकीकृत सूचना प्रणाली पर फीड की जाती रही है, लेकिन सरकारी स्कूलों के साथ मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों व मदरसों में अक्सर छात्रों के फर्जी नामांकन की शिकायतें आती रहती हैं। नई व्यवस्था के तहत नामांकन में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
कोर टीम की सदस्य अल्पा निगम ने बताया कि साफ्टवेयर के जरिये एप तैयार किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रत्येक बच्चे का चिह्नंकन होगा। इसके लिए हर बच्चे को यूनिक चाइल्ड कोड दिया जाएगा, इससे पता चल सकेगा कि बच्चा स्कूल से बाहर क्यों है? इसका आकलन कर उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
![]() | |
Khel Gaon Public School Admission 2022 |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box