बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा समस्त जनपदों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन

 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा समस्त जनपदों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन


प्रकाशनार्थ

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा अपनी 18 सूत्रीय मांगों के के समर्थन में दिनांक 12 दिसंबर 2022 से उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया . इस संबंध में प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों के द्वारा संगठन की की समस्याओं पर विचार न कर अपने ही कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है मांग पत्र में मुख्य मांग निम्नवत कई बार विभाग एवं शासन को प्रेषित किया जा चुका है मांगों पर विचार न होने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त जिस कारण दिनांक 12 दिसंबर 2022 दिनांक 17 दिसंबर 2022 तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दिनांक 20 दिसंबर 2022 को प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उपरांत मांग पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव को प्रेषित किया जाएगा दिनांक 30 दिसंबर 2022 को प्रदेश के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय में एक दिवसीय धरना कर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के माध्यम से ज्ञापन प्रमुख सचिव को प्रेषण दिनांक 1 जनवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी को नव वर्ष की बधाई पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी मांगों के समर्थन में प्रेषण करना एवं दिनांक 16 जनवरी 2023 को शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित किया गया है

1:-उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के नियंत्रणधीन संचालित उप बेसिक शिक्षा अधिकारी/ नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत परिषदीय लिपिकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदों के स्वीकृत ना होने के कारण स्थानांतरित किए जाने के विरोध किया गया।

2:- महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के साथ आहूत बैठक दिनांक 27.02. 2020 एवं शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ आहूत बैठक दिनांक 16.3.2020 में संगठन द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं पर बनी सहमति के क्रम में कार्यवाही की जाए।

3:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यालयों में कार्यरत परिषदीय लिपिक संवर्ग का पुनर्गठन अध्यादेश उत्तर प्रदेश सरकार के (वित्त विभाग) वित्त वेतन आयोग (नियमावली एवं विधि) प्रकोष्ठ संख्या वि0वेo नि0(प्रकोष्ठ) 189/ दस-2014 -11 -2013 लखनऊ दिनांक 22 सितंबर 2014 में दिए गए प्रावधान किया जाए।

4:- बेसिक शिक्षा परिषद के लिपिक संवर्ग का शासनादेश संख्या 3309/89-5-16 दिनांक 16 सितंबर 2016 के माध्यम से किया गया पुनर्गठन एवं ग्रेड पे का त्रुटिपूर्ण शासन आदेश को संशोधित करते हुए सचिव उत्तर प्रदेश में शिक्षा परिषद के पत्र संख्या/ वे0शि0 प0/1426/ 2015-16 दिनांक 18 5 2016 के माध्यम से शासन को प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर कर्मचारियों का ग्रेड पे एवं पदनाम परिवर्तित करते हुए संशोधित शासनादेश जारी किया जाए ।

5:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत लिपिक संवर्ग एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण राजकीय कर्मचारियों की भांति कुदरत कराया जाए।

6:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत लिपिक संवर्ग एवं कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति काला प्रदान किया जाए।

7:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत लिपिक एवं कर्मचारी संपर्क की नियमावली प्रकाशित की जाए।

8:- खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी, श्रेणी घ,के कार्मिकों की व्यवस्था कार्यालय सहायक हेतु करते हुए 40 से कम आयु की बाध्यता निर्धारित की गई है उसे तत्काल समाप्त किए जाने हेतु आदेश निर्गत किया जाए।

9:- जनपदीय व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार, लेखाकार सेवा प्रदाता के माध्यम से रखा जाता है विभाग में पदोन्नति के अवसर कम होने के कारण श्रेणी का के कार्मिकों को इन पदों पर प्रतिनियुक्ति पर रखा जाए।

10:- संविलियन विद्यालयों में एक पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का उच्चीकृत कर कनिष्ठ सहायक में परिवर्तन किया जाए।

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE


संविदा पर नियुक्ति घोटाले के आरोपियों को 20 साल बाद दर्ज होगी एफआईआर
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Post a Comment

0 Comments