मिड-डे-मील और बाल पुष्टाहार में बांटें मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मिड-डे-मील और बाल पुष्टाहार में मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ बांटे जाएं। समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार, पद्धति विद्यालय आदि में मोटे अनाज सम्मिलित किए जाएं। वह योजना भवन में बाजरा उत्पादन के संबंध में सोमवार को हुई बैठक में वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्वार, बाजरा, सावां, कोदो, काकुन, कुटकी, चना, कुट्टू और चौलाई की फसलों को बढ़ाने के लिए रोड शो, होर्डिंग्स, वॉल पेंटिंग से लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सभी जिलों में सामान्य बीज एवं बीज की निशुल्क मिनी किट दी जाए। कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर मोटे अनाजों का वर्गीकरण करें। मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरे चरण में मोटे अनाजों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी शामिल करें।
सम्मान निधि के लाभार्थियों का शत प्रतिशत करें सत्यापन
मुख्य सचिव ने एग्रीस्टैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कहा कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराएं। निधि से संबंधित कोई भी समस्या या कमियां मिलने पर मिशन मोड में निवारण कराएं। खसरा व खतौनी के डिजिटलाइजेशन का कार्य 2023 तक पूर्ण होना है। इससे भूस्वामियों को जमीन की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box