दिव्यांग छात्र के छत से गिरने के मामले में प्रबंधक व दो शिक्षिकाओं पर रिपोर्ट
अछनेरा किरावली कस्बे के ऑटो पार्ट्स व्यापारी धीरज बंसल के दिव्यांग पुत्र गौरव बंसल के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की तीन मंजिल छत से गिरने के मामले में शुक्रवार को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। स्कूल प्रबंधक और दो शिक्षिकाओं को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक धीरज बंसल ने एफआईआर में प्रबंधक वीरेंद्र सिंपल, शिक्षिका करीना और उर्मिला को नामजद किया है। धारा 305 और 115 लगाई गई है। दर्ज मुकदमे के मुताबिक गौरव पर स्कूल में ज्यादती हो रही थी। करीना गौरव को प्रेमजाल में फसाने की कोशिश कर रही थी।
गुरुग्राम स्थित आमीस अस्पताल में इलाज करा रहे गौरव ने 4 नवंबर को होश में आने पर परिजनों कोआत्महत्या करने की कोशिश की वजह बताई तो सभी सन्न रह गए। गौरव के मुताबिक प्रबंधक और उर्मिला लगातार प्रताड़ित कर रही थी उसके दिव्यांग होने पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाते से भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती थी। ऐसे में उसके सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। वहीं मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अछनेरा ना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पूरी विवेचना के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संवाद
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box