नए साल में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव होंगे

 नए साल में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव होंगे


नए साल में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत बेसिक से लेकर तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा में होने वाले बदलावों से यूं तो पूरा देश प्रभावित होगा पर शिक्षा की नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज के लिए यह बदलाव खास होगा। नए साल में प्रयागराज को एक नया शिक्षा आयोग मिलने की उम्मीद है, जिसके लिए वर्ष 2017 से कवायद हो रही है। शैक्षिक संस्थानों को नए शिक्षक भी मिलेंगे। लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों के जरिए बेरोजगारों के सपने साकार होंगे। हिन्दुस्तान आज से नए साल की उम्मीदों पर शृंखला शुरू कर रहा है। इसकी पहली कड़ी में आज पढ़िए शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बदलावों के बारे में

यूपी बोर्ड

  • पहली बार ओएमआर शीट पर भी परीक्षा देंगे हाईस्कूल के बच्चे।
  • उच्च प्राथमिक स्कूलों में बागवानी और आर्गेनिक खेती की होगी पढ़ाई।
  • ऑडियो कंटेंट के जरिए पंचतंत्र जैसी प्रेरक कहानियां बच्चों की अंग्रेजी सुधारेगी।
  • विकास खंडों में अभ्युदय और आदर्श विद्यालयों की स्थापना होगी।

एमएनएनआईटी

  • बीटेक अप्लाइड मैकेनिक्स में शुरू होगी पढ़ाई।
  • संस्थान को मिलेंगे 113 नए शिक्षक।
  • एनआईआरएफ की रैंकिंग में होगा सुधार।
  • नए साल में होगा दीक्षांत समारोह।

ट्रिपलआईटी

  • मिलेगा नया निदेशक, डॉ. शरद मुकुल सुतावने कार्यभार ग्रहण करेंगे।
  • एनआईआरएफ की रैंकिंग में सुधार के आसार।
  • पीआरएसयू
  • परिसर में चार संकाय में शुरू किए जाएंगे नए इंटीग्रेटेड कोर्स।
  • नए साल से विवि के मुख्य परिसर में शुरू होगा पीएचडी पाठ्यक्रम।

आईईआरटी

  • बीटेक में माइनर डिग्री में एआई रोबोटिक्स की पढ़ाई।
  • संस्थान को अरसे बाद मिलेंगे 28 नए शिक्षक।


👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments