एनपीएस व निजीकरण के विरोध में कैंडल मार्च
वाराणसी, अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से बुधवार की शाम कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क में शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कैंडल मार्च निकालकर नई पेंशन योजना (एनपीएस) व निजीकरण का विरोध किया गया। जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त ने अध्यक्षता की।
प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने कहा कि 7 दिसंबर 2016 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज में स्व. डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गए थे। अटेवा का संकल्प है कि पुरानी पेंशन बहाल कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE
इस मौके पर जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता ने भी विचार रखे। संचालन करते हुए जिला महामंत्री बीएन यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को बीएलडब्लू में पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में अटेवा, रेलवे एवं एनएमओपीएस संगठन के लोग जुटेंगे।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु मुख्य अतिथि होंगे। विनोद यादव, चंद्रप्रकाश गुप्त, गुलाब चंद्र कुशवाहा, एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, इमरान अंसारी, संतोष कुमार सिंह मौजूद थे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box