ठण्ड व शीतलहर के कारण क्या 16 जनवरी से फिर होगी स्कूलों की छुटियां? भ्रम में पड़े शिक्षक, देखें सचिव महोदय का यह आदेश

 ठण्ड व शीतलहर के कारण क्या 16 जनवरी से फिर होगी स्कूलों की छुटियां? भ्रम में पड़े शिक्षक, देखें सचिव महोदय का यह आदेश


ठण्ड व शीतलहर के कारण क्या 16 जनवरी से फिर होगी स्कूलों की छुटियां? भ्रम में पड़े शिक्षक, देखें सचिव महोदय का यह आदेश


◆ परिषदीय विद्यालयों में 30 दिसंबर को पढ़ाकर 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां हुई थी। जिसका समय आज 14 जनवरी को पूरा होगा गया है।


◆ आपकी जानकारी के लिए बात दें अब सर्दियों की छुट्टियों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। क्योंकि विंटर वेकेशन का टाइम पूरा हो गया है और विंटर वेकेशन खत्म हो गए हैं। (यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।) इस कारण 16 जनवरी 2023 से अपने निर्धारित समय से सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय निर्धारित समय से खुलेंगे।


◆ ठंड व शीतलहर के कारण अगर मौसम खराब होता है तो उत्तर प्रदेश शासन/जिलाधिकारी महोदय आदेश करेंगे तभी छुट्टियां होंगी। धन्यवाद


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए आदेश में क्रम संख्या 01 व 05 के हाईलाइट एरिया को देखें। 



👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments