दूसरे चरण में 8,770 परीक्षक कराएंगे इंटर का प्रैक्टिकल

 दूसरे चरण में 8,770 परीक्षक कराएंगे इंटर का प्रैक्टिकल


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए विभिन्न विषयों के 8,770 परीक्षकों की ड्यूटी प्रायोगिक परीक्षा के लिए लगाई गई है।

29 जनवरी से पांच फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जानी हैं। इस बीच शुक्रवार तक पहले चरण में 89 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी हो गई। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 7536 विद्यालयों में से शुक्रवार तक कुल 6723 में प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी है। बोर्ड मुख्यालय एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों ने 211 प्रधानाचार्यों, 183 परीक्षकों तथा 245 परीक्षार्थियों से प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की।


31-03-2023 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों/कर्मचारियों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में


👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments