एबीएसए बोले, बच्चों के बर्तन धोने में क्या हर्ज, हम भी धो लेते हैं
देवबंद (सहारनपुर)। खेड़ामुगल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा बर्तन धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मासूम बच्चे ठंड में स्कूल परिसर में लगे सरकारी हैंडपंप पर बर्तन धोते दिख रहे हैं। इस संबंध में नागल एबीएसए ने कहा कि खुद बर्तन धो लिए तो क्या हुआ। हम भी धो लेते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने जांच कराने की बात कही है।.
खेड़ामुगल के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत मासूम बच्चों से ठंड के मौसम में मध्याह्न भोजन के बाद बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छोटी उम्र के कई बच्चे और बच्चियां स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप पर खाने की थालियां धो रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ बच्चे बर्तन धोकर उन्हें ले जाते हुए भी दिख रहे हैं, जबकि वहां मौजूद रसोइया का कहना है कि हम कभी बच्चों से बर्तन नहीं धुलवाते ।
एक बुरी ख़बर: अभी तक जो NPS मे स्टे ऑर्डर मिलता जा रहा था कल की स्थिति बदल गयी


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box