साइबर अपराधी ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए 49 हजार
बिलारी (मुरादाबाद)। बिलारी थानाक्षेत्र के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका के खाते से साइबर अपराधी ने 49 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने बैंक और साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।
👉👀 गला दबाकर शिक्षिका की हत्या की कोशिश
मेरठ निवासी शिक्षिका बिलारी की साहूकुंज कॉलोनी में किराये पर रहती हैं। वह बिलारी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात हैं। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की बिलारी शाखा के प्रबंधक को शिकायतीपत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 जनवरी की शाम उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिससे उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से 49 हजार 764 रुपये निकाल लिए गए हैं। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि लालबाबू अंसारी नाम के खाताधारक के नाम धनराशि ट्रांजेक्शन हुई है। उनका कहना है कि उनके पास कस्टमर केयर के नाम से एक कॉल आई थी। इसके बाद यूपीआई पिन के जरिए उसके साथ ठगी कर ली गई। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर रकम वापस कराने की गुहार लगाई है।
फर्जी दस्तावेज लगाकर अंजलि के नाम से शिक्षिका बना शीला
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box