यूपी बोर्ड: दूसरे दिन 112 बच्चे परीक्षा से गायब रहे

 यूपी बोर्ड: दूसरे दिन 112 बच्चे परीक्षा से गायब रहे


लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पहली पॉली में 10 वीं में पालि, अरबी, फारसी एवं 11 वीं में संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला का प्रश्न पत्र था। जबकि दूसरी पॉली में 10 वीं के संगीत गायन, 12 वीं सामान्य आधारित व्यवासायिक वर्ग का प्रश्न पत्र था।

यूपी बोर्ड के दूसरे दिन शुक्रवार को 112 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। वैकल्पिक विषय होने से पहली पाली संभव है। में 26 व दूसरी पाली में 54 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रश्न पत्र बदले की मांग ब्राइट स्टार्ट कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक छात्रा का विषय बदलने का अनुरोध पत्र डीआईओएस को दिया है। पत्र के जरिए आग्रह किया है कि उनके यहां पढ़ने वाली छात्रा निशा भारती ने कक्षा 10 में गृह विज्ञान लिया था लेकिन गणित की पढ़ाई करती रही। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं दी। अब छात्रा बोर्ड परीक्षा में गणित का प्रश्न पत्र देना चाहती है। अधिकारियों ने कहा कि यूपी बोर्ड से संस्तुति मिलने पर ही विषय बदलना संभव है। यह खबर आप अपडेटमार्ट्स डाट कॉम पर पढ़ रहे है।

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments