67 शिक्षण संस्थानों पर लटकी तलवार, 4649 ने छोड़ी परीक्षा
सूबे के जिन स्कूलों ने अपने यहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरवाए थे, उनपर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक प्रदेश में ऐसे 67 कॉलेज सामने आए हैं, जहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को हाईस्कूल एवं इंटर के फार्म भरवाए गए थे। इन स्कूलों से कुल 120 नकलचियों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है।
बोर्ड ने उन स्कूलों पर अभी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जहां नकल माफिया ने परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने की कोशिश की थी। प्रदेश में ऐसे 67 कॉलेज चिह्नित हुए हैं, जहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाए गए थे। बोर्ड ने डीआईओएस के माध्यम से मिली रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की है। जिन स्कूलों ने ऐसे परीक्षार्थियों का अपने यहां से नामांकन कराया है, उन्होंने मान्यता के लिए निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया है। इन स्कूलों ने परीक्षाओं के संचालन में गंभीर अनियमितता बरती है।
सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अब तक 67 कॉलेजों के खिलाफ विभिन्न जिलों के डीआईओएस के यहां से अनियमितता की सूचना आई है। इन सभी के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
आज 31 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा
दसवीं व बारहवीं के 31 लाख परीक्षार्थी आठ हजार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान एवं इंटर व्यवसायिक विषय में परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में इंटर संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल समाजिक विज्ञान की परीक्षा को लेकर नई तैयारी की है। सभी केंद्रों की कई चक्र जांच कराई गई है। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में शिक्षाधिकारी अलर्ट मोड में हमेशा बने हुए हैं।
वहीं, प्रथम पाली हाईस्कूल भाषा विषयों में पंजीकृत 89,919 में से 4649 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इंटर व्यवसायिक वर्ग के विषयों में पंजीकृत 43,115 परीक्षार्थियों में 2244 अनुपस्थित रहे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box