आज ज़िला स्तरीय ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश:
आज ज़िला स्तरीय ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश:-
1. नामांकन गत वर्ष से कम न हो पाए।
2. अन्य विद्यालय में नामांकित बच्चों को अभिभावकों की सहमति से काट दें, ताकि बच्चों की उपस्थिति 90℅ बनी रहे।
3.नवीन प्रवेश में आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मान कर करें।
4.जुलाई में NAT असेसमेंट पूर्व कक्षाओं के आधार पर होगा।
5. 20 मई तक कक्षाओं में अभ्यास, पुनरावृत्ति, उपचारात्मक शिक्षण होगा।
6. विभाग से प्राप्त शैक्षणिक सामग्री का समुचित प्रयोग सुनिश्चित हो।
7. बाल वाटिका कार्यक्रम गत वर्ष की तरह होगा। गत वर्ष कक्षा 1 के शिक्षक द्वारा ही शिक्षण इस वर्ष भी कक्षा 1 में किया जाएगा।
8. कक्षा 4 और 5 में भी गत वर्ष रहे शिक्षकों द्वारा ही शिक्षण होगा।
9. शिक्षक डायरी नियमित भरें।
10. कक्षा 6,7,8 में विषय के लर्निंग आउट कम के आधार पर निपुन तालिकाओं के आधार पर शिक्षण कार्य होगा।
11. संक्षिप्त शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य कराएं।
12.सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य एप्प से बच्चों का नियमित आकलन करते रहें।


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box