बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के घर चोरी

 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के घर चोरी


लखनऊ। विभूतिखंड इलाके में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के घर से अलमारी में रखे लाखों के जेवरात चोरी हो गए। आरोप नौकर और एक महिला केयरटेकर पर लगा है। उन्होंने विभूतिखंड थाने में 25 अगस्त को केस दर्ज कराया है।


प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, घर में गोंडा निवासी कल्लू काफी साल से बतौर नौकर काम करता था। जून 2022 में प्रताप सिंह की पत्नी की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने देखभाल के लिए बाराबंकी निवासी कांती को

बतौर केयरटेकर रखा।


उनके मुताबिक, 17 अगस्त को अपने कमरे की अलमारी खोली तो देखा कि पत्नी के लाखों के जेवरात गायब थे। दूसरे दिन उन्होंने कांती को काम से हटा दिया। नौकर कल्लू से उन्होंने कई बार सवाल जवाब किया, पर उसने कुछ नहीं बताया और 23 अगस्त को बिना कुछ बताए काम छोड़कर चला गया। (संवाद)

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments