शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी
बालपुर / कटरा बाजार (गोंडा ) । शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश विमल ने बुधवार को छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। खरगूपुर थाना क्षेत्र के पेड़ारे गड़वा के रहने वाले राजेश विमल (44) शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला में तैनात थे। वह शहर में महराजगंज बस स्टेशन के पास इंदिरा नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे।
बुधवार को वह कार से विद्यालय गए थे। वहां से लौटने के बाद दोपहर तकरीबन दो बजे राजेश ने गोंडा-लखनऊ रेलखंड की छिटनापुर क्रॉसिंग के पास कार खड़ी कर लखनऊ की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी।
👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box