TET का फर्जी प्रमाणपत्र लगा नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परमलपट्टी में तैनात अध्यापक श्याम नारायण राम को फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया। साथ ही बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर को निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि अभी कुछ और शिक्षकों की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए के अनुसार, शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय परमल पट्टी में सहायक अध्यापक श्याम नारायण राम 2018 में उर्दू शिक्षक भर्ती के तहत फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी हथियाने में सफल हो गए थे। अभिलेखों के सत्यापन में शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। मामले की जांच करीब पांच महीने से चल रही थी। जांच के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आरोपी शिक्षक के प्रमाणपत्र का विभाग ने सत्यापन कराया तो पता चला कि प्रमाण पत्र फर्जी है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box