एफआईआर के आदेश के बाद भी 42 फर्जी शिक्षकों का वेतन निकाला

 एफआईआर के आदेश के बाद भी 42 फर्जी शिक्षकों का वेतन निकाला


मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित 42 फर्जी शिक्षकों को काफी राहत दी गई। एसटीएफ के आदेशों को पहले दबाया गया। फिर सितंबर माह में स्मृति पत्र मिलने के बाद भी न तो मुकदमा ही दर्ज कराया गया और न ही किसी भी शिक्षकों के खिलाफ जांच बिठाते हुए उनका वेतन रोका गया।

एसटीएफ ने सितंबर माह में 42 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए इन्हें फर्जी बताकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आदेश दिए थे। यह पत्र एसटीएफ द्वारा जारी पुराने पत्रों का ही स्मृति पत्र था। जोकि एसटीएफ के पुराने पत्रों को विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाए जाने पर भेजा गया था। इस स्मृति पत्र में स्पष्ट लिखा था कि उक्त शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसे में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अवगत कराया जाए। इसके बाद भी इन पर जांच नहीं बिठाई गई न मुकदमा दर्ज कराया गया। यहां तक कि इनका वेतन भी लगातार निकाला गया। संवाद

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments