यूपी शिक्षक भर्ती एग्जाम अपडेट्स : 16 और 17 अप्रैल को होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, टीजीटी-पीजीटी एग्जाम डेट में किया बदलाव
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 16 व 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए 2022 में आवेदन मांगे गए थे। अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1.14 लाख आवेदन आए। 2022 में ही टीजीटी व पीजीटी के भी 4163 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके लिए 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।
इन पदों के लिए आवेदन लिए जाने के बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को भंग करके शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया। नवगठित आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 16 और 17 फरवरी को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में टीजीटी की परीक्षा चार एवं पांच अप्रैल व पीजीटी की परीक्षा 11 व 12 अप्रैल होनी थी। लेकिन, महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए आयोग की शुक्रवार को बैठक हुई।
इसमें परीक्षा की तिथि में संशोधन का निर्णय लिया गया। ताकि, अभ्यर्थियों को परेशानी न उठानी पड़ी। संशोधित कार्यक्रम के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को होगी। वहीं, टीजीटी 14 और 15 मई व पीजीटी भर्ती परीक्षा 20 व 21 जून को होगी।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box