निपुण असेसमेंट टेस्ट लेने में समस्या व उसका समाधान
1. Geolocation से सम्बंधित आ रही समस्या के लिए विद्या समीक्षा केंद्र में संपर्क करें। यह समस्या इंटरनेट न होने के कारण होती है, तथा इस समस्या का समाधान विद्या समीक्षा केंद्र case basis पर ही करेगा।
2. अन्य सभी आ रही समस्या अपडेटेड ऐप न होने व सुबह इंटरनेट के साथ ऐप ना उपयोग करने के कारण आ रही है। सभी प्रशिक्षुओं से अनुरोध है कि कृपया घर से निकलने से पहले निपुण लक्ष्य ऐप को इंटरनेट के साथ उपयोग करें, ताकि सभी क़ुएस्तिओन्स डाउनलोड हो जाये एवं ऐप इंटरनेट के बिना भी कार्य करे।
3. गणित के प्रश्न लोड न होने की समस्या तब आ रही है यदि प्रशिक्षु ने दिए गए सन्देश का पालन न करते हुए सुबह ऐप को इंटरनेट के साथ कुछ देर उपयोग न किया हो। इस स्थिति में कृपया लॉगआउट कर के दोबारा लॉगिन करें एवं ऐप को कुछ देर हाई इंटरनेट के साथ उपयोग करें। इसके पश्चात आप आकलन कर पाएंग।
निपुण असेसमेंट टेस्ट लेने में समस्या व उसका समाधान
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box