पीलीभीत बीईओ को नोटिस
पीलीभीत: अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर बीएसए सख्त, बरखेड़ा बीईओ को नोटिस
पीलीभीत। परिषदीय, माध्यमिक, निजी स्कूलों और मदरसों में कक्षा 1 से 12वीं तक पंजीकृत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने में हो रही लापरवाही पर बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने सख्त रुख अपनाया है। जिले के 600 से अधिक निजी स्कूलों को नोटिस जारी करने के बाद अब बरखेड़ा के बीईओ (खंड शिक्षाधिकारी) को भी नोटिस दिया गया है और दो दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
निजी स्कूलों में हो रही लापरवाही
विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की शैक्षिक जानकारी और अन्य विवरण दर्ज करने के लिए अपार आईडी बनाई जा रही है। इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के परिषदीय स्कूलों में अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया सही ढंग से चल रही है, लेकिन निजी स्कूलों में यह कार्य धीमा पड़ रहा है।
बीएसए ने दी सख्त चेतावनी
बीएसए अमित कुमार सिंह ने लगभग एक सप्ताह पहले जिले के 627 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया था। साथ ही, सभी बीईओ को निर्देश दिया था कि अपार आईडी बनाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। लेकिन इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने बरखेड़ा के खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को नोटिस जारी किया है और दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
अगर तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो फरवरी महीने के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की चेतावनी भी दी गई है।


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box