मुख्यमंत्री से 15 को छुट्टी घोषित करने की मांग
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने होली के अगले दिन 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। इसके लिए संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 11 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें - Punjab National Bank (PNB) Specialist Officer (SO) Recruitment 2025
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि होली के बाद लोग अपने परिचितों के यहां होली मिलने जाते हैं। वहीं प्रदेश में बहुत से शिक्षक-कर्मचारी अपने मूल स्थान से 400-500 किमी दूर नौकरी करते हैं। जहां से आने-जाने में ही लगभग एक दिन का समय लग जाता है। ऐसे में शिक्षक-कर्मचारी होली के अगले दिन सुबह 15 मार्च को कार्यालय या विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे। संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा है कि 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में बाहर जाने वाले अभिभावक और बच्चे भी वापस नहीं लौट पाएंगे। इसे देखते हुए 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box