बेसिक के लेखा लिपिक ने किया 3.13 करोड़ का गबन

 बेसिक के लेखा लिपिक ने किया 3.13 करोड़ का गबन


अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार की पोल परत-दर-परत खुलती जा रही है। तीन सदस्यीय जांच टीम ने लेखा लिपिक पर सहकर्मियों की मदद से 3.13 करोड़ रुपये गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी किशन गुप्ता ने लेखा लिपिक मनोज मालवीय, ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर शिवम कुमार पांडेय के साथ गौरीगंज के प्राथमिक स्कूल गुडूर में कार्यरत शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल और जगदीशपुर के बेंचूगढ़ स्कूल में कार्यरत शिक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी पर केस दर्ज करवाया है।


सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी किशन गुप्ता के मुताबिक लेखा लिपिक मनोज मालवीय बिना सूचना लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। जनवरी में दस्तावेज नहीं मिलने व शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया। अफसरों के निर्देश पर लेखा लिपिक पर 15 जनवरी को कार्यालय से गायब होने पर केस करवाया गया।


इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा कार्यालय में वित्तीय अनियमितता की बात प्रकाश में आने पर डीएम निशा अनंत, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार की टीम गठित कर जांच शुरू कराई है। टीम ने लेखा लिपिक पर सहकर्मियों की मदद से कूटरचित दस्तावेजों की मदद से शासकीय धन के दुरुपयोग की बात कही है।


जांच टीम ने शिवम के बैंक खाते में 1,34,53,346 रुपये, अभिषेक के खाते में 54,26,273, श्रवण कुमार द्विवेदी के खाते में 77,06,260 और शैलेश चंद्र शुक्ल के खाते में 47,42,520 रुपये अंतरित करने की रिपोर्ट दी है।


लेखाधिकारी ने लेखा लिपिक के साथ दो शिक्षक व आउटसोर्सिंग कर्मी से धन का दुरुपयोग करते हुए रिकवरी करवाने की बात कहते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025

ये भी पढ़ें - 100% निपुण विद्यार्थी वाले स्कूलों का होगा पुनर्मूल्यांकन

Post a Comment

0 Comments