शिक्षिका व दोस्त से 60 हजार की साइबर ठगी

 शिक्षिका व दोस्त से 60 हजार की साइबर ठगी


फर्रुखाबाद। शहर की एक शिक्षिका व उसकी दोस्त से 60 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड को चालू करने के - बहाने खरीद कर ली। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी शिक्षिका उन्नति कटियार ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उनका और उनकी दोस्त गीतापुरम कालोनी निवासी पिंकी सिंह का एचडीएफसी बैंक में खाता है। 22 अक्टूबर 2024 को दोनों के मोबाइल फोन पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आई।


कॉलर ने बैंक की एप पर आवेदन करने को कहा। इसके बाद दोनों ने एप पर आवेदन कर दिया। क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद कार्ड चालू करने के लिए कॉल आई। दोनों ने बैंक में जाकर शुरू कराने की बात कही, लेकिन कुछ ही देर में उसके कार्ड से 22188 व 13,459 रुपये और दोस्त के क्रेडिट कार्ड से 24,998 रुपये की खरीद कर ली गई। उन्होंने बैंक से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बैंक म ने किस्त काटनी शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025

ये भी पढ़ें - बोर्ड की कॉपियों से हो रही 500 के नोटों की वर्षा

Post a Comment

0 Comments