जन्म प्रमाणपत्र न होने पर भी बन सकेगी अपार आईडी

 जन्म प्रमाणपत्र न होने पर भी बन सकेगी अपार आईडी


लखीमपुर खीरी। जिले में अपार आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। कहीं-कहीं जन्म प्रमाणपत्र न होने की वजह से अपार आईडी बनाने में दिक्कत हो रही थी, जिसे इसे ध्यान में रखते हुए अब आधार कार्ड में दर्ज डाटा के आधार पर ही अपार आई बनाने की मंजूरी शासन के निर्देश पर बीएसए ने दे दी है।

बीएसए ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अपार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आदेश में यह स्पष्ट है कि अगर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध है तो यू-डायस रिकॉर्ड में पोर्टल पर वही नाम और जन्मतिथि दिखाई जानी चाहिए। भले ही आधार आईडी में नाम कुछ भी दर्ज हो।


इसी तरह यदि जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है और बच्चे को किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज के आधार पर प्रवेश दिया गया है तो आधार कार्ड आईडी के आधार पर यू-डायस में डाटा भरा जाएगा। यदि नाम, आधार आईडी और जन्म प्रमाणपत्र एक ही है और यू डाइस में रिकॉर्ड अलग है तो जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार यू-डायस में डाटा अपडेट किया जाएगा

ये भी पढ़ें - दहेज के लिए सरकारी शिक्षक और परिवार का उत्पीड़न:स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप

Post a Comment

0 Comments