कस्तूरबा विद्यालयों में दूर होगी शिक्षिकाओं की कमी
लखनऊ। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शिक्षिकाओं व महिला कर्मचारियों की भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों के लिए आवेदन मांगे हैं।
कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षिकाओं के छह पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा महिला कर्मचारियों के 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।
फॉर्म वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन डाक से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक की उम्र एक अप्रैल को न्यूनतम 25 व अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। सेवा की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी।
पदों के लिए योग्यता
विज्ञान विषय की शिक्षिका बनने के लिए बीएसएसी व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी, बीएड या उसके समकक्ष एलटी होना अनिवार्य है। यही योग्यता गणित विषय के लिए है। सामाजिक विषय के लिए इतिहास, भूगोल या नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि जरूरी है। इसके साथ बीएड व उच्च स्तर की टीईटी होना जरूरी है। शारीरिक शिक्षा में बीपीएड, सीपीएड, डीपीएड के साथ टीईटी जरूरी नहीं है। मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, महिला चौकीदार, चपरासी व केयरटेकर के लिए कक्षा आठ पास होना चाहिए।
ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025
ये भी पढ़ें - Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2025 | Results 29 March 2025
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box