शाहजहांपुर में 5 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस
शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थिति चल रहे पांच सहायक अध्यापकों को बीएसए द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अंतिम सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गया है। बीएसए ने पांचों शिक्षकों को भेजे गए नोटिस में 15 दिनों में उपस्थिति होकर नोटिस का जवाब तलब किया है।
👉इस समय शेयर मार्केट में त्राहि-त्राहि मची है
बंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुभानपुर की सहायक अध्यापक रजनी बाला 24 नवंबर 2016 से लगातार विद्यालय से अनुपस्थिति चल रही हैं। इसी तरह मिर्जापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुनहरा के सहायक अध्यापक कपिल कुमार सात जुलाई 2022 से लगातार अनुपस्थिति चल रहे। वहीं सिंधौली ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय जमुनिया की सहायक अध्यापक आंचल 31 जुलाई 2019 को बीएसए को पत्र देकर अवैतानिक अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर लगातार अनुपस्थिति चल रहीं तथा जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर करही के सहायक
👉Follow the All In One Pathshala channel on WhatsApp: अध्यापक धर्मपाल सिंह दो जुलाई 2019 से लगातार अनुपस्थिति चल रहे हैं। बीएसए ने लगातार अनुपस्थिति चल रहे सभी अध्यापकों को अंतिम सेवा समाप्ति का नोटिस देते हुए 15 दिनों में उपस्थिति होकर जबाव देने को कहा है। बीएसए ने बताया कि यदि 15 दिनों में जवाब न मिलने पर यह मान लिया जाएगा कि अध्यापक सेवा देने में गंभीर नहीं हैं। उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जाएंगी।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box