परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक होगा समर कैंप
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप कुछ चयनित स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इन समर कैंप में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। इसके माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा दिया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, यह समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे। जिनमें खेलकूद, स्वास्थ्य और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा। कैंप का संचालन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इसमें भाग लेंगे ताकि बच्चों को एक बेहतर सहयोगात्मक माहौल मिल सके।
समर कैंप में बच्चों को गुड़ की चिक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू तथा गुड़-चना दिया जाएगा। समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को स्कूल की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना भी है।
ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025
ये भी पढ़ें - कस्तूरबा विद्यालयों में बनेंगी एस्ट्रोलॉजिकल लैब
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box