बहुत ही दुखद घटना😭 : जिले में सुबह दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक भिड़े , तीन शिक्षकों की मृत्यु और और की नाजुक हालात
उन्नाव मे दर्दनाक हादसे की न्यूज़ मिल रही
कई शिक्षकों के गंभीर रूप से घायल होने की न्यूज़
ईश्वर रक्षा करे 🙏🙏🙏
नारामऊ के पास भीषण हादसा, कार और ट्रक भिड़े, गड़रानी के शिक्षक अशोक पांडेय घायल, दो शिक्षिकाओं की हालत नाजुक, एक की मौत, देर से पहुंची एम्बुलेंस
1 ऋचा
2 अंजुला
कंपोजिट जमाल नगर सफीपुर का निधन
अर्चना विद्यालय न्यामत पुर सीरियस है
*प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी टीचर आकांक्षा का भी निधन हो गया है*😭😭😭
*आज सुबह सूचना प्राप्त हुई है कि भीषण सड़क दुर्घटना में उन्नाव की 2 शिक्षिकाओं के दुखद निधन की सूचना मिल रही है। आए दिन शिक्षकों की दुर्घटनाओं में निधन की सूचनाएं प्राप्त होती है। दुखद है कि सरकार की ओर से उनके परिवार के लिए कोई भी बीमा की सुविधा नहीं है।*
*दिवंगत शिक्षिकाओं के परिवार के साथ मैं अपनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूं एवं दिवंगत शिक्षिकाओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही शिक्षक साथियों से आग्रह करता हूं विद्यालय हेतु समय से निकले जल्दबाजी न करें यदि किसी कारणवश कोई विलंब होता है तो पहले जीवन को सुरक्षित करें क्योंकि परिवार आपके इंतजार में है।*
-अंकुर त्रिपाठी विमुक्त
प्रदेश अध्यक्ष
ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन (शैक्षिक जनांदोलन) उत्तर प्रदेश
उन्नाव भीषण दुर्घटना में ऑन द स्पॉट चार टीचर (03 महिला +01पुरुष)और एक ड्राइवर को मिला कर 05 लोग का आकस्मिक निधन हो गया है।
ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025
ये भी पढ़ें - एक प्रमाणपत्र से दो भाइयों ने 41 साल नौकरी की
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box