बोर्ड परीक्षार्थियों के विवरण में संशोधन को करें आवेदन
प्रयागराज, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम तैयार करने में जुटे यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निवारण का एक और मौका दिया है। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी विषय/वर्ग, नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो आदि का संशोधन बाकी है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर सात से नौ अप्रैल की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य को निर्धारित प्रारूप पर अपेक्षित संशोधन का विवरण मैन्युअल के अनुसार भली-भांति अंकित कर सत्यापित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदन प्राप्त कर वेबसाइट पर पुनः लॉगइन कर पूरित प्रारूप एवं सभी आवश्यक साक्ष्य व प्रपत्रों को अपलोड करेंगे। सचिव भगवती सिंह ने डीआईओएस को निर्देशित किया है कि संशोधन से संबंधित आवश्यक साक्ष्य/प्रपत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुमोदन प्रदान करें। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले संशोधन के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025
ये भी पढ़ें - फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box