CCC Online Form, Admit Card, Result, E Certificate, Form Status, Fee Payment
- CCC- COURSE ON COMPUTER CONCEPTS
- संस्था का नाम -NATIONAL INSTITUTE OF
ELECTRONICS & INFORMATION TECHNOLOGY (NIELIT)
संस्थान डिजिटल साक्षरता मिशन आगे बढ़ने पर काम कर रहे है। सीसीसी कोर्स में कम्प्यूटर की बेसिक शिक्षा प्राप्त होती है और यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप सीसीसी कोर्स (CCC Course) किसी संस्था या डायरेक्ट कर सकते है ।
सीसीसी कोर्स क्यों जरुरी है ?
सीसीसी कोर्स (CCC Course) आज बहुत जरुरी हो गया है । आज दिन-प्रतिदिन सभी काम डिजिटल हो रहे है ।जिसको देखते हुए कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी बहुत जरुरी हो गई है ।
इसके साथ ही एक और बहुत मज़बूत पक्ष है। वह यह कि अगर आपको सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri CCC) चाहिए तो आपके पास सीसीसी सर्टिफिकेट होना बहुत जरुरी है। आज कई ऐसे विभाग है जिनमे सीसीसी कोर्स बहुत जरुरी हो गए है। जिनके न होने पर आप उस नौकरी के फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है ।
सीसीसी कोर्स की पात्रता क्या है ?
सीसीसी पात्रता - सीसीसी कोर्स करने के लिए आप कम से कम हाई स्कूल पास होने चाहिए और उम्र की कोई सीमा नही है ।
प्रशिक्षण की समय अवधि
सीसीसी प्रमाण पत्र कोर्स के प्रशिक्षण का समय 80 घंटे है। जिसमे प्रैक्टिकल को सबसे ज्यादा समय 50 घंटे दिया गया है। क्योकि कप्म्यूटर की जानकारी प्रैक्टिकल पर ही सम्भव है बाकि 25 घंटे थ्योरी व 5 घंटे टुटोरिअल दिया जाता है ।
सीसीसी कोर्स फीस CCC Course Fees 2021
सीसीसी कोर्स की परीक्षा फीस 590 रूपए है जोकि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद निफ्ट , क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेटबैंकिंग के ज़रिये है
सीसीसी कोर्स एडमिट कार्ड
सीसीसी कोर्स का प्रवेश पत्र NIELIT वेबसाइट डाउनलोड करना करना होगा सीसीसी कोर्स का प्रवेश पत्र डाक या अन्य किसी माध्यम से नही भेजा जाता है ।
सीसीसी कोर्स परीक्षा
सीसीसी कोर्स की परीक्षा 90 मिनट की होती है। जिसमे 100 सवाल (ऑब्जेक्टिव) होते है। यह सवाल कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है। सीसीसी कोर्स की परीक्षा माध्यम कंप्यूटर आधारित आधारित होता है सीसीसी कोर्स में नकारात्मक अंक नही दिए जाते है।
सीसीसी कोर्स रिजल्ट
सीसीसी कोर्स का रिजल्ट लगभग 15 दिनों आ जाता है। इसमें पास होने के लिए 50 प्रतिशत नंबर लेन जरुरी होते है ।
सीसीसी ई सर्टिफिकेट डाउनलोड 2020 (CCC E Certificate)
कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट सीसीसी ई-सर्टिफिकेट (CCC E-Certificate) डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे की और एक लिंक दिया गया है। जहाँ पर क्लिक करके आप E-Certificate Download पेज पर पहुंच जाएंगे। वहाँ पर आपको कुछ सामान्य सी जानकारी डालनी पड़ेगी जैसे कि कोर्स का नाम, रोल नंबर, पास करने का साल व महीना, जन्म तिथि वगैरह। यह जानकारी भरने के बाद आपका सीसीसी प्रमाण पत्र ई-सर्टिफिकेट (E Certificate) डाउनलोड हो जाएगा। CCC Certificate issued by DOEACC Society
 |
CCC Certificate Download |
CCC E-Certificate डाउनलोड करने के बाद कई लोगों के साथ यह दिक्कत आती है कि सर्टिफिकेट वेरीफाई नही करता उसमे Question Mark का निशान आता है। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही है। आप कमेंट करे।
विस्तृत जानकारी लेने के लिए NIELIT वेबसाइट पर विज़िट करें ।
सीसीसी कोर्स महत्वपूर्ण लिंक
|
डाउनलोड एडमिट कार्ड
|
|
डाउनलोड रिजल्ट
|
|
फीस जमा करें
|
|
ऑनलाइन फॉर्म
|
|
ऑनलाइन फॉर्म प्रिंट करे
|
|
ऑनलाइन फॉर्म स्टेटस
|
|
ई सर्टिफिकेट डाउनलोड
|
|
ऑफिसियल वेबसाइट
|
|
प्रश्न - NIELIT CCC (सीसीसी) Certificate क्या है?
उत्तर - NIELIT CCC (सीसीसी) Certificate कोर्स हैं। sarkari Naukri सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri CCC) के क्षेत्र में बहुत अनिवार्य Certificate Course है। यह 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स होता है। NIELIT CCC (सीसीसी) Certificate प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एग्जाम देना होता है जिसमे कंप्यूटर के बेसिक जानकारी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
CCC कोर्स क्या है ?
सीसीसी कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स है। सीसीसी का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स है। इस कोर्स को करने से आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल जाएगी, इससे आप कंप्यूटर पर सामान्य काम करना सीख जाएंगे।
मैं सीसीसी प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
सीसीसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (सीसीसी) परीक्षा पास करनी होगी।
आपको पोस्ट में इम्पोर्टेन्ट लिंक दे रखा है जिसमे सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आप NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको अपनी बेसिक सी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, रोल नंबर वगैरह सबमिट करंगे और आपका सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट करा सकते हैं।
CCC कैसे करें ?
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के लिए दो रास्ते हैं।
संस्थागत
डायरेक्ट
संस्थागत से सीसीसी कोर्स करने का यह फायदा है कि आपको नोट्स व प्रैक्टिकल मिल जाएगा इससे आपको एग्जाम में आसानी होगी।
डायरेक्ट का मतलब यह है कि आपको खुद से सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन CCC Online Form अप्लाई करना होगा , इसमें कोई दिक्कत नहीं है आवेदन का लिंक पोस्ट में दिया हुआ है। साथ ही आपको सीसीसी एग्जाम पास करने के लिए पढाई की सामग्री का भी इंतज़ाम होगा। वैसे तो यह सब चीज़े वेबसाइट पर उपलब्ध है जैसे - ओल्ड एग्जाम पेपर, प्रैक्टिस सेट आदि
सीसीसी आवेदन शुल्क क्या है ?
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का आवेदन शुल्क 590 + जीएसटी रूपए है।
सीसीसी आवेदन कैसे करें ?
सीसीसी आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ डॉक्युमनेट स्कैन कर लेने है। जैसे - फोटो, सिग्नेचर, बाये हाथ का अंगूठा आदि। इसके बाद आपको पोस्ट में ऑनलाइन फॉर्म CCC Online Form लिंक पर क्लिक करना है। आपके सामने सीसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी अपना कोर्स सेलेक्ट करिये अब आपको अपनी जानकारी भरनी होगी इसके लिए आपको हाई स्कूल सर्टिफिकेट के हिसाब से सभी जानकारी भरनी है जैसे - नाम,पिता व माता का नाम, जन्म तिथि, आदि फॉर्म भरने के बाद आप शुल्क जमा कर देंगे इसके साथ ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box