Bhulekh khasra khatauni Land record Online Check and Verification

Bhulekh khasra khatauni Land Record Online Check and Verification 



Post- Bhulekh Khasra Khatauni Land Record

भूलेख - Bhulekh

जैसा आप जानते है कि यह दो शब्दों भू - लेख (Bhulekh) से बना है भू - का (Bhulekh) अर्थ भूमि से और लेख का अर्थ लेखन या कागज़ी लिखाई से है अतः भूमि की लिखित रूप में जानकारी जो कि तहसीलदार व पटवारी के पास से पता चलती है जोकि वर्तमान समय में हम इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप में ऑनलाइन देख सकते है

Bhulekh kaise dekhe
Bhulekh

खसरा खतौनी (Khasra Khatauni)

खसरा जो की एक मूल भू - अभिलेख है खसरा जिसमे ज़मीन के मालिक क नाम, खसरा नंबर व क्षेत्रफल लिखा रहता है इसके साथ ही साथ अन्य जानकारी भी दी रहती है जबकि खतौनी में ज़मीन मालिक के सभी खसरों का एक ही जगह पर सारा डाटा होता है इसीलिए इसे सहायक भू - अभिलेख कहते है


खसरा खतौनी नाम के अनुसार (Khasra Khatouni by name)

हाँ आप अपने खसरा खतौनी को नाम के अनुसार भी खोज सकते है साथ ही खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजना, खाता संख्या द्वारा खोजना, नामांतरण दिनांक से भी ख़ोज सकते है

Bhulekh khasra khatauni Land Record Online Check and Verification, Bhulekh
Name Wise Khasra Khatauni


ऐसे निकले इंटरनेट से खसरा खतौनी (Khasra Khatauni)

खतौनी निकलने के तीन तरीके है पहला आप तहसीलदार या पटवारी से निकलवाइये जिसमे आपको समय व पैसा दोनों देना होगा, दूसरा तरीका आप पास के जनसुविधा केंद्र पर पैसा देकर निकलवाए और तीसरा सबसे आसान तरीका है आप अपने मोबाइल से खुद ही निकाल ले और प्रिंट कराले


मोबाइल से खसरा खतौनी कैसे निकले (How to get khasra Khatouni from mobile)

अब बात आती है मोबाइल में कैसे निकले खसरा खतौनी इसके लिए आपको नीचे कुछ लिंक दिए है जिसके ऊपर आप क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वह पर अपने ज़िले, तहसील, व ग्राम चुने उसके बाद आप अपने खसरा खतौनी के नाम, गाटा संख्या, खाता संख्या, नामांतरण दिनक में से कोई भी एक जानकारी देकर अपने खसरा खतौनी डाउनलोड कर ले

धनयवाद

 

Bhulekh khasra khatauni Online check/ Verification

भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक

Khasra  l  Khatauni  l  Bhulekh

Land  Records Verification

Online Khasra Khatauni (खसरा खतौनी देखे)

Click Here

Land Record (भू – अभिलेख)

Click Here

Find name wise khasra khatauni (नाम से खसरा खतौनी देखे)

Click Here

Find Gata Number (गाटा नंबर खोजे)

Click Here

Khatauni Nakal Verification

Click Here

Official Website

Click Here


More Links Documents Verification

Aadhar Card Download, Correction, Update

Pan Card Application form, Correction

Voter ID Online Form 2020  निर्वाचन मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश आय, जाति निवास प्रमाण-पत्र सत्यापन 2020

CCC Application form

नाम से खतौनी कैसे देखे?
सबसे पहले पोस्ट में दिये गए "खसरा खतौनी देखे" लिंक पर क्लिक करें।  उसके बाद जनपद, तहसील व ग्राम चुने। अब आपको "खातेदार के नाम द्वारा खोजे" पर क्लिक करना है।  दिए गए बॉक्स में आपको नाम लिखना है और सबमिट करना है।

खतौनी कैसे देखे उप?
सबसे पहले आपको भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।  पोस्ट में लिंक दिया हुआ है "खसरा खतौनी देखे" लिंक पर क्लिक करते ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। 
आपको अपना जिला (जनपद) चुनना है।
फिर तहसील का चुनाव करना है। 
और अब अपने गांव को चुन लें।
अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे 4 ऑप्शन दिखेंगे। 
खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
खाता संख्या द्वारा खोजें
खातेदार के नाम द्वारा खोजें
नामांतरण दिनांक से खोजें
इन ऑप्शन का इस्तेमाल आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। अगर आपको खसरा या गाटा संख्या पता है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक  और नंबर डालने के बाद सबमिट कर दे। 
अगर आपके पास खता संख्या है तो दूसरा ऑप्शन इस्तेमाल करे। 
अगर ऊपर दिए खसरा और खाता कोई भी नंबर नहीं है तो आप तीसरे नंबर का इस्तेमाल करे जिसमे आपको सिर्फ नाम की जरुरत पड़ेगी। नाम डालने के बाद आपको सबमिट करना है। 
आप ऊपर दिए गए ऑप्शन को इस्तेमाल करते हुए जब सबमिट पर क्लिक करंगे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कैप्चर भरना होगा। इसको भरने के बाद आपकी खतौनी निकल आएगी। जिसे आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। 
   
खतौनी कैसे देखे मोबाइल पर?
मोबाइल पर खतौनी देखने के लिए आपको सबसे भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।  जिसका लिंक पोस्ट में दिया हुआ है। 
अब आपको अपना जनपद, तहसील और गांव का चुनाव करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना खाता संख्या, खसरा संख्या या फिर भूमि के स्वामी का नाम डालना होगा यह सभी ऑप्शन आपको पेज पर दिखेंगे आपको अपनी इच्छा अनुसार उन्हें चुनना है।  अगर नाम पता है तो "खातेदार के नाम द्वारा खोजें" यह ऑप्शन चुने। इतना करने के बाद आपको सबमिट करना है और कैप्चर डालना है। आपकी खतौनी निकल आएगी जिसे आप आसानी से प्रिंट करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments