Aadhar Card Download, Correction, Status UIDAI आधार कार्ड

Adhar card download, Adhar card information, Adhar card update, Adhar card mobile no update,Adhar card status, Adhar card correction, Adhar card check, Adhar card verification



Adhar Card Download Correction
Adhar Card


डाउनलोड  आधार कार्ड, आधार कार्ड करेक्शन ,आधार कार्ड स्टेटस, आधार कार्ड अपडेट स्टेटस, आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर खोजना ,पास के आधार सर्विस सेण्टर

आधार कार्ड कैसे निकले या  डाउनलोड करे

  • नीचे  दिये आधार कार्ड  डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे
  • फिर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर डाले
  • सबमिट करने पर  मोबाइल में टी पी प्राप्त होगा
  • टी पी डालने पर आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

आधार कार्ड पासवर्ड

  • आधार का पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार वर्ड कैपिटल (बड़े अक्षर ) में और जन्म का साल (वर्ष ) उदाहरण - DANI1998

ऑनलाइन करेक्शन (सुधार ) आधार  कार्ड

  • ऑनलाइन करेक्शन (सुधार ) आधार  कार्ड  ऑप्शन पे क्लिक कर के अपने आधार कार्ड का पता सही करा सकते है

नोट - पते के अलावा अगर आप कुछ भी बदलाव चाहते है जैसे जन्म तिथि , नाम में बदलाव , पिता के नाम में बदलाव वगैरह तो  इस बदलाव के लिये आपको पास के आधार केन्द्र  पर जाना होगा

डाउनलोड -आधार कार्ड

क्लिक करे 

आधार कार्ड स्टेटस

 क्लिक करे

वेबसाइट

 क्लिक करे

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस

 क्लिक करे

आधार कार्ड करेक्शन

 क्लिक करे

पास के आधार सर्विस सेण्टर

 क्लिक करे


ई आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें 

ई आधार कार्ड या आधार कार्ड सब एक ही बात है ज्यादा कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है। E Aadhar Card download करने के लिए UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर गेट आधार टैब में डाउनलोड आधार कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके पास आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी में से कोई एक डॉक्यूमेंट जरूर होना चाहिए तभी आप अपना Aadhar Card online download कर पाएंगे।
कोई एक नंबर डालने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे सबमिट करते ही आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा।

चेक आधार कार्ड स्टेटस

आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको UIDAI Aadhar Card की ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद Get Aadhar टैब में Check Aadhar Status / Check Update Aadhar Status पर क्लिक करना होगा। अपना एनरोलमेंट नंबर व डेट टाइम डालने के बाद सबमिट करें।
इसके अलावा और भी तरीके हैं जिससे आप आधार कार्ड की स्तिथि पता कर सकते हैं। 1947 टोलफ्री नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड स्टेटस पता सकते हैं, या help@uidai.gov.in पर मेल करके भी स्टेटस का पता कर सकते हैं।

 More Related Links

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक पोस्ट में दिया है।   आपको "My Aadhar" तब पर क्लिक करने पर "Download Aadhar" का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।  अब आपको आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी (किसी एक को) डालने के बाद कैप्चर डाले और सबमिट करें।  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा उसे डालने के बाद सबमिट करे। आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

आधार कार्ड कैसे चेक करें बना है कि नहीं?
आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको पोस्ट में लिंक दिया हुआ है। या आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको माई आधार तब में "Check Aadhar Update Status" पर क्लिक करना है। अपना एनरोलमेंट  नंबर डाले और सबमिट करें।  

इ आधार कार्ड पासवर्ड कैसे पता करें ?
इ आधार पासवर्ड - मान लिया आपका नाम - All In One Pathshala और जन्म तिथि - 01/06/2021 है। 
आपका पासवर्ड होगा आपके नाम के शुरुआत के 4 कैपिटल (बड़े) अच्छर और जन्म तिथि का वर्ष जैसे - ALLI2021

Post a Comment

0 Comments