पैन कार्ड में जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर कैसे सुधारे

Online Pan Card, Online Correction Pan Card, Pan Card Status, Reprint Pan Card, Pan link to Adhar Card



पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर)
v नया पैन कार्ड,
v पैन कार्ड संसोधन,
v आधार कार्ड से जोड़ना,
v क्षतिग्रस्त पैन कार्ड प्रिन्ट करवाना 

ALL IN ONE PATHSHALA 


 

        आज पैन कार्ड (Pan Card) बहुत चर्चा का विषय बनता जा रहा है सरकार दिन-प्रतिदिन पैन कार्ड को लेकर कठोर कदम उठा रही है यहाँ तक की अगर आपके पैन कार्ड में दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई गई तो आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है

  


आपके पास पैन कार्ड (Pan Card) क्यों होना चाहिए

पैन कार्ड (Pan Card) की आवश्यकता एक लाख कीमत वाली सेक्योरिटी और म्यूच्यूअल यूनिट्स के खरीदने पर होती है। 
टाइम डिपॉज़िट या फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम में 50000 रूपए से अधिक रकम जमा करने पर पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।


पैन कार्ड क्या है?

पैन नंबर या परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) जोकि 10 डिजिट का होता है। यह आपकी वित्तीय स्थिति को दिखता है। पैन कार्ड को आयकर विभाग से जारी किया जाता है।

पैन कार्ड की एहमियत 

पैन कार्ड की एहमियत का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि आज शॉपिंग से लेकर आयकर रिटर्न भरने तक पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। 

कैसे बनवाए 

पहले के मुकाबले अब पैन कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है। इसी पोस्ट के आखिर में लिंक है जहाँ पर आप जाकर पैन से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और आवेदन भी कर सकते है।किसी प्रकार की असुविधा होने पर कमेंट करे

 

PAN CARD (PERMANENT ACCOUNT NUMBER)
NEW PAN CARD, PAN CARD CORRECTION, LINK TO ADHAR CARD

आवेदन शुल्क

आवश्यक दस्तावेज़

भारतीय एड्रेस पर बनवाने के लिए

101

v  Aadhaar Card issued by the Unique Identification Authority of India

                      OR

v  Elector’s photo identity card OR

v  Driving License

                           OR

v  Passport

                           OR

v  Ration card having photograph of the applicant

विदेशी पते पर बनवाने के लिए

1011

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग,ऑफलाइन पेमेंट

ONLINE NEW PAN CARD

CLICK HERE

ONLINE CORRECTION PAN CARD

CLICK HERE

PAN CARD STATUS

CLICK HERE

OLD PAN CARD PRINT

CLICK HERE

PAN CARD LINK TO ADHAR CARD

CLICK HERE

PAN CARD GUIDELINES

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE


पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन - Pan Card Correction Online  

पैन कार्ड में हुई गड़बड़ी को घर बैठे सुधारा जा सकता है। यह गड़बड़ी यानि गलती निम्न हो सकती है जैसे- जन्म तिथि में, नाम में, पिता के नाम में, पते में, फोटो में, हस्ताक्षर में। पैन कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन कैसे करें इसकी पूर्ण जानकारी दी गई है।
Pan Card me father name change kare

पैन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें- 

पैन कार्ड में नाम को चेंज करने के लिए आपको Pan card Correction का आवेदन करना पड़ेगा, करेक्शन करने के लिए लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है।
अगर आपको अपने पैन कार्ड में सिर्फ नाम चेंज करना है तो आपको इसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़) की जरूरत है।
  • आधार कार्ड 
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट 
  • निर्वाचन कार्ड (वोटर आईडी कार्ड)
  • पुराना कार्ड 
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर
दिए गई डॉक्यूमेंट में आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है, हाई स्कूल मार्कशीट व निर्वाचन कार्ड में कोई एक, पुराना कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर ।
डॉक्यूमेंट और भी है, जिनकी लिस्ट आपको फॉर्म भरते समय प्रदर्शित होगी पर मै आपको ज्यादा कंफ्यूज नहीं करना चाहता हूँ।

पैन कार्ड में जन्म तिथि कैसे सुधारे -

पैन कार्ड में जन्म तिथि को सुधारने के लिए भी वही तरीका है , जिस तरह नाम को चेंज करने का तरीका है। नाम व जन्म तिथि को एक साथ भी चेंज (सुधार) सकते हैं।
इसके लिए  आपको पैन कार्ड करेक्शन (संसोधन) का फॉर्म ऑनलाइन भरना पड़ेगा। 
जिसमे आपको नाम, जन्म तिथि (संसोधित), पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर,ईमेल, आधार नंबर, पुराने पैन कार्ड का नंबर इत्यादि कालम को भरना होगा।
फॉर्म के अंत में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जोकि - 
  • एड्रेस प्रूफ (पते का प्रमाण)
  • आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान प्रमाण पत्र)
  • डेट ऑफ़ बिर्थ प्रूफ (जन्म तिथि प्रमाण)
साथ ही आपको पुराना पैन कार्ड अपलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
जन्म तिथि चेंज करने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट देने होंगे -
  • आधार कार्ड 
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट 
  • पुराना पैन कार्ड 
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर 

पैन कार्ड में पिता का नाम कैसे चेंज करे (Pan Card Father Name Correction) -

पैन कार्ड में फादर नेम में चेंज काने के लिए भी आपको वही काम करना है जैसा की मैंने आपको ऊपर के पैराग्राफ में बताया है। आपको Pan Card Correction का ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिसमें आपको अपनी संसोधित जानकारी देनी है। साथ ही उसका साक्ष्य भी देना पड़ेगा।
जिसके लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

पैन कार्ड फादर नेम करेक्शन डॉक्यूमेंट 

  • आधार कार्ड 
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट 
  • पुराना पैन कार्ड 
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर 

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे-

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए आपको  कार्ड का करेक्शन फॉर्म ऑनलाइन भरना पड़ेगा। वैसे हमारे जानकारी के अनुसार में  मोबाइल नंबर का कोई खास महत्च नहीं होता अगर जरुरी न हो तो चेंज न ही करे। फिर भी अगर आप चेंज करना चाहते हैं।
सबसे पहले आपको पैन कार्ड करेक्शन का आवेदन करना होगा जिसमे संसोधित नंबर डालना होगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट - 
  • आधार कार्ड 
  • पुराना पैन कार्ड 
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर 
 

नोट - सबसे महत्पूर्ण यह है आपको किसी भी प्रकार का पैन कार्ड में चेंज करवाना हो तो सबसे जरुरी है कि आपका आधार कार्ड सही हो यानि जो संसोधन आप चाहते हैं। उसके हिसाब से आपका आधार कार्ड सही हो अगर ऐसा नहीं है तो हमारी यही राय है कि पहले आधार कार्ड को संसोधित करा ले। उसके बाद पैन कार्ड का संसोधर फॉर्म (करेक्शन फॉर्म) भरे। 

अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट के ऊपर के हिस्से में ओल्ड पैन कार्ड प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे दी गई जानकारी भरनी होगी। 
  • पैन कार्ड नंबर 
  • आधार नंबर 
  • जन्म तिथि (डेट ऑफ़ बिरथ)
  • GSTN (इस ऑप्शन को भरना जरुरी नहीं है।)
कैप्चर डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे डालने के बाद आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।  

पैन कार्ड कैसे चेक करें बना है कि नहीं?
अगर आपको पता करना है कि आपका पैन कार्ड बन गया है की नहीं ? अगर नहीं बना है तो कब तक बन जाएगा ? अगर बन गया है तो आपको कब तक मिलेगा ?
इसके लिए आपको पोस्ट के ऊपर के हिस्से में टेबल में कुछ लिंक दिखेंगे जिसमे तीसरे नंबर का लिंक पैन कार्ड स्टेटस पर क्लिक करे जिससे आप पैन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे आपके सामने पहले ऑप्शन होगा एप्लीकेशन टाइप जिसमे आपको पैन नया / चेंज ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद दूसरा ऑप्शन होगा ACKNOWLEDGEMENT NUMBER जिसमे आपको प्राप्त रशीद में पड़े हुए ACKNOWLEDGEMENT NUMBER को भरना है।  कैप्चर डालेंगे और सब्मिट करेंगे।

पैन कार्ड कितने दिनों में आता है?
पैन कार्ड आने में कम से कम 20 से 25 दिन लग जाते हैं। लेकिन आपका पैन कार्ड आपके द्वारा दी गई ईमेल पर भी भेजा जाता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड बोलते हैं  जोकि आवेदन करने के 2 से 3 वर्किंग डेज में आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है।  जिसे आप प्रिंट करवा कर अपना जल्दी का काम निपटा सकते हैं।

पैन कार्ड की फीस कितनी है?
भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड आवेदन शुल्क 107 रूपए है।  

पैन कार्ड कितने उम्र तक बन सकता है?
पैन कार्ड बनवाने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है।  हाँ अगर आपकी आयु  18 से कम हैं फिर आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए माता पिता की आवश्यकता पड़ेगी क्यूंकि आप अभी नाबालिग हैं।

पैन कार्ड कहाँ बनता है?
पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है, पैन कार्ड प्रक्रिया पूरी तरह  है।  

Post a Comment

0 Comments