Bihar Police Range Officer BPSSC Online Application Form 2020

 

Bihar Police Range Officer BPSSC Online Application Form 2020

Bihar Police Sub-Ordinate Service Commission (BPSSC) बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने हाल ही में रेंज ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वह उम्मीदवार जो इस रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता पूरी करते है । पहले पूरी अधिसूचना पढ़े । ऑनलाइन आवेदन करें ।

 


Bihar Police Sub-Ordinate  Service Commission

Range Officer Vacancy 2020

Advt. No- 02/2020

All In One Pathshala

Important Dates

Application Start - 13 Aug 2020

Registration Last Date - 16 Sept 2020

Fee Last Date - 16 Sept 2020

Exam Date - Notified Soon

Admit Card - Notified Soon

Application Fee

Gen / OBC / EWS - 700

SC / ST - 400

PH - 25

 

Payment Mode

Pay the Exam Fee Debit Card, Credit Card, Net Banking, E-Challan

Age Limit 01-08-2020

Min Age - 21 Yrs.

Max Age - 42 Yrs. (Male)

Max Age - 45 Yrs. (Female)

Read the Notification for Age Relaxation.

Eligibility

Candidates have Bachelor Degree in Science with Animal Husbandry, Pathology, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics. 

OR

BCA Degree from Recognized University.

वनो  के क्षेत्र पदाधिकारी (Range Officer of Forests) के पद पर नियुक्ति एवं चयन के लिए विहित प्रक्रिया निम्नांकित है:

(1) लिखित परीक्षा 

(2) साक्षात्कार

(3) शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण

1. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें दो पत्र होंगे । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे ।

प्रथम पत्र 100 अंकों का सामान्य हिन्दी का 1 (एक) घंटे का होगा जिसमें 50 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्ताक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा । सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा ।

द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जो सामान्य ज्ञान, समसामयिक मुद्दों , सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा । द्वितीय पत्र का पूर्णाक 300 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काय जायेगा ।


उपरोक्त दोनों पत्रों की उत्तर-पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी ।


2. साक्षात्कार- लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्ति के 06 गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार किया जायेगा तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा । साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा ।

साक्षात्कार में अभ्यर्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व, विषयों के ज्ञान, सामयिक घटनाओं की जानकारी, रचनात्मक एवं सकारात्मक गुणों की परीक्षा और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्य करने की उनकी उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जायेगा ।

साक्षात्कार का कुल अंक-50 होगा । साक्षात्कार में प्राप्त अंक को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जायेगा तथा दोनों के योग के आधार पर अन्तिम मेधा सूची तैयार की जायेगी ।

Vacancy

43 Post

 

Post

Range Officer

Gen

25

OBC

1

EBC

9

EWS

4

OBC Female

2

SC

1

ST

1

Total

43

 

Physical Eligibility Details

 

Gender

Male

Female

Height

163cm.

150cm.

Chest

79-84 cm.

NA

Walking

25 Km. in 4 Hrs

14 Km. in 4 Hrs


Important Links

Online Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here


Post a Comment

0 Comments