69000 शिक्षक भर्ती : गलत सवाल का सबको नहीं मिलेगा अंक लाभ, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के बाद अब मुख्यमंत्री से भी मामले में हस्तक्षेप की अभ्यर्थियों की गुहार
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के लिए हुई 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्न के एवज में अंकों का लाभ सभी अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मामले में अपील करने वाले अभ्यर्थियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
पीएफएमएस पोर्टल कैसे ऑपरेट करे: आइए PFMS भुगतान प्रक्रिया सीखें स्टेप BY स्टेप
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि इसका लाभ अपील न करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भी मिलना चाहिए। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के बाद अब मुख्यमंत्री से भी मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
अभ्यर्थी रामकुमार के अनुसार मामले में न्यायालय ने सीरीज डा के प्रश्न संख्या 143 सभी विकल्पों को गलत माना है। साथ ही अभ्यर्थियों को इसके लिए अंक देने को कहा गया है। ऐसे में सिर्फ याचिका दर्ज करने वालों को ही लाभ देना अन्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। प्रकरण में ढाई से तीन हजार के बीच याचिकाकर्ता हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box