माध्यमिक स्कूलों में अगले साल 229 दिन होगी पढ़ाई, 121 दिन रहेगी छुट्टी व 15 दिन बोर्ड एग्जाम
लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में अगले साल 229 दिन पढ़ाई होगी। 121 दिन स्कूलों में छुट्टी होगी और 15 दिनों में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को अवकाश तालिका भेज दी गई है । एक जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक की छुट्टी और स्कूलों में पढ़ाई के दिनों का पूरा ब्योरा इसमें है ।
👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE
सभी डीआइओएस को निर्देश दिए गए हैं कि सभी माध्यमिक स्कूलों को यह अवकाश तालिका भेजकर इसके अनुसार छुट्टी व पढ़ाई के निर्धारित दिनों के अनुसार कक्षाएं लगाई जाएं। 15 जनवरी को मकर संक्रांति, पांच फरवरी को मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस व संत रविदास जयंती, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा व 12 नवंबर को दीपावली रविवार को पड़ेगा। ऐसे में यह चार छुट्टी शिक्षकों की बेकार हो गईं। वहीं 121 दिनों की छुट्टी में 21 मई से लेकर 30 जून तक शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश भी शामिल है।
![]() | |
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box