मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 50 बच्चों की हालत

 मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 50 बच्चों की हालत


सिरसागंज (फिरोजाबाद) । अरांव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय किसरांव में शनिवार को मिड-डे मील खाने के बाद अचानक 50 बच्चों की हालत बिगड़ गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से बीमार बच्चों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर भर्ती कर इलाज शुरू कराया।


👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

19 बच्चों को अस्पताल मे भर्ती किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय किसरांव में मिड डे मील में बैगन-आलू की सब्जी और चावल बनाए गए थे। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने रसोई घर को सील करा दिया है। दोपहर 12 बजे खाना खाने के करीब एक घंटे के बाद ही बच्चों को खांसी आने लगी और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। संवाद

संविदा पर नियुक्ति घोटाले के आरोपियों को 20 साल बाद दर्ज होगी एफआईआर
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Post a Comment

0 Comments