महिला अनुदेशकों ने प्रदर्शन कर गिनाईं समस्याएं

 महिला अनुदेशकों ने प्रदर्शन कर गिनाईं समस्याएं


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला अनुदेशकों ने मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन समग्र शिक्षा महानिदेशक को सौंपा।


परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष (महिला) प्रिया दीक्षित ने ज्ञापन में कहा है कि वह दस वर्षों से अधिक समय से पूर्णकालिक सेवा दे रहे हैं। ज्यादातर की उम्र 40 साल से अधिक हो गई है।

इसके बाद भी उन्हें नवीन शिक्षा नीति के तहत नियमित नहीं किया गया। इसके अलावा सरकार की ओर से अदालतों में चल रही कार्यवाही खत्म करने, महिला अनुदेशकों को प्राथमिकता के आधार पर अंतर जनपदीय स्थानांतरण देने, अल्प मानदेय होने की वजह से आयुष्मान योजना का लाभ, मेडिकल अवकाश देने, छात्र संख्या 100 की बाध्यता खत्म करने और ईपीएफ सुविधा देने की भी मांग की गई है।


संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments