अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर 225 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी
मैनपुरी। निजी स्कूलों के साथ ही परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) बनाने में लापरवाही कर रहे हैं। बार-बार की चेतावनी के बाद भी ध्यान न देने पर बीएसए दीपिका गुप्ता ने जिले के 225 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने के साथ चेतावनी दी गई है कि हर हाल में 4 फरवरी तक सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी स़ृजित कर दी जाए अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
पिछले छह महीने से अपार आईडी सृजन का कार्य चल रहा है। प्रधानाध्यापकों को कई बार इस संबंध में चेतावनी दी गई है। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा बैठक में इसको लेकर नाराजगी जताई जा रही है लेकिन इसके बाद भी प्रधानाध्यापक अपार आईडी सृजन का कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले के 225 परिषदीय स्कूलों की स्थिति अधिक खराब पाई गई है इसके चलते संबंधितों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि चार फरवरी की शाम चार बजे तक हर हाल में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की अपार आईडी सृजित कर दें अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
तीन खंड शिक्षाधिकारियों को भी जारी किया नोटिस
बीएसए दीपिका गुप्ता ने समीक्षा के दौरान पाया कि विकास खंड किशनी, करहल और कुरावली की स्थिति अपार आईडी सृजन करने में सबसे खराब है। संबंधित विकास खंड में अपार आईडी की स्थिति खराब पाए जाने पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी किशनी सुनील कुमार दुबे, खंड शिक्षाधिकारी कुरावली रवि प्रताप और खंड शिक्षाधिकारी करहल उदयनरायण कटियार को भी नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी है कि वे अपने विकास खंड के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की शतप्रतिशत अपार आईडी सृजित कराने का कार्य करे।
सभी प्रधानाध्यापक विभागीय आदेशों का पालन कर निर्धारित समय में सभी छात्र-छात्राओं का अपार सृजित करने का कार्य करें अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अपार आईडी न बनने तक उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
दीपिका गुप्ता, बीएसए
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box