बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पारिश्रमिक, जानिए प्रति ड्यूटी कितना मिलेगा रुपया

 बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पारिश्रमिक, जानिए प्रति ड्यूटी कितना मिलेगा रुपया

👉Follow the All In One Pathshala channel on WhatsApp: 

यूपी बोर्ड ने परीक्षा कार्यों के लिए परीक्षा व संकलन केंद्रों के कार्य करने वालों के लिए अलग-अलग दर तय किए हैं। इसमें केंद्र व्यवस्थापकों को 100 रुपये प्रति पाली या 200 रुपये प्रतिदिन के अनुपात में देय होगा। इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को 60 रुपये प्रति पाली या 120 रुपये प्रतिदिन, *कक्ष निरीक्षक को 100 रुपये प्रतिदिन*, लिपिक को 80 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा। संकलन केंद्रों के मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 75 रुपये, उप नियंत्रक को 60 रुपये, सह उप नियंत्रक को 55 रुपये, कोठारी को 50 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। बंडल वाहकों को एक पाली में 20 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।

👉UP BOARD SCHEME 2025 DOWNLOAD

Post a Comment

0 Comments