शिकायतों पर प्रधान शिक्षक व दो सहायक शिक्षक निलंबित
उन्नाव। विद्यालय प्रबंधन सही न रखना और प्रतियोगिता के नाम पर वसूली की शिकायतों के बाद बीएसए ने दो ब्लॉकों के प्रधान शिक्षक व दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। सभी को बीआरसी संबद्ध किया गया है।
बीएसए संगीता सिंह ने आठ फरवरी को औरास ब्लॉक के हसनापुर प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया था। सुबह 9:45 बजे छात्र कक्षाओं में पढ़ाई न कर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे थे।
👉Follow the All In One Pathshala channel on WhatsApp:
जानकारी की तो पता चला सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार ने अपने स्तर से प्रतियोगिता रखवाई है। प्रतियोगिता के नाम पर उन्होंने रुपये भी वसूले हैं। सरकारी टैबलेट भी सहायक शिक्षक के पास संरक्षित नहीं मिला था। सत्र परीक्षा की कक्षा चार और पांच की उत्तर पुस्तिकाएं थीं, शेष कक्षाओं की कॉपियां नहीं मिलीं थीं।
मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनता मिला था। इस पर प्रधान शिक्षिका खशनाज को भी प्रबंध व्यवस्था के प्रति गैर जिम्मेदार ठहराते हुए हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। बीईओ हसनगंज को जांच अधिकारी बनाया गया है।
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पारिश्रमिक, जानिए प्रति ड्यूटी कितना मिलेगा रुपया
नवाबगंज ब्लॉक के आशाखेड़ा प्राथमिक स्कूल का 18 फरवरी को बीएसए ने निरीक्षण किया था। दोपहर 12:50 बजे सहायक शिक्षिका अमिता यादव अनपुस्थित थीं लेकिन उपस्थिति रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर थे। प्रधान शिक्षिका ऊषा यादव अवकाश पर थीं।
स्कूल का चार्ज वरिष्ठ शिक्षक को न देकर सहायक शिक्षक अमिता को दिया था। इस पर सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box