खुद को आबकारी अधिकारी बता नौकरीपेशा महिलाओं के साथ करता था शादी, गिरफ्तार: शिक्षिकाएं भी बनी शिकार

 खुद को आबकारी अधिकारी बता नौकरीपेशा महिलाओं के साथ करता था शादी, गिरफ्तार: शिक्षिकाएं भी बनी शिकार


सोनभद्र। शादी कराने वाली वेबसाइट की मदद से नौकरीपेशा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाने और फिर शादी कर लाखों रुपये ऐंठने के आरोपी राजन गहलोत को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आठ से अधिक महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप है।

दो शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर जालसाज की शिकायत की थी। दोनों ने बताया था कि राजन गहलोत उनका पति है। उसने चुर्क क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षिका से शादी की है और उसी के साथ रह रहा है, जबकि वह पहले से शादीशुदा है। 


पीड़िताओं में

संतकबीरनगर निवासी एक महिला (45) ने तहरीर में बताया कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। वर्ष 2022 में पति से तलाक के बाद वह बेटे के साथ मायके में रहकर नौकरी करती रही। इसी दौरान वह अपने एक परिचित के माध्यम से राजन के संपर्क में आई।


उसने खुद को आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक बताते हुए अपनी पत्नी की मौत का हवाला देकर शादी की पेशकश की।


कई शादियां करने का लगा आरोप

आंबेडकरनगर निवासी एक अन्य महिला शिक्षक ने भी आरोपी राजन पर जून, 2014 में एक वेबसाइट के माध्यम से शादी करने की बात कही। उससे उन्हें एक बेटा भी है। शादी के बाद वह जब ट्रांसफर कराकर सोनभद्र आने की बात करती तो पति किसी न किसी बहाने टाल देता। उससे भी करीब दस लाख रुपये ले लिए। इसी बीच उन्हें पता चला कि आरोपी ने चुर्क क्षेत्र निवासी एक स्कूल की शिक्षिका से भी शादी की है और उसी के साथ रहता है। आरोपी पर तीन से चार अन्य शिक्षिकाओं सहित आठ नौकरीपेशा महिलाओं से शादी और रुपये ऐंठने का आरोप महिलाओं ने लगाया है।

ये भी पढ़ें - Indian Navy Agniveer SSR MR INET Online form 2025

ये भी पढ़ें - बेसिक के लेखा लिपिक ने किया 3.13 करोड़ का गबन

Post a Comment

0 Comments